किस्मत का
यह खेल आखिरी है
या फिर कोई नया खेल
खेलना पड़ेगा
यूँ ही रोना होगा
उम्मीदों में जीना होगा
या कभी हँसने का
मौक़ा भी मिलेगा
ज़िंदगी को
खुदा का खूबसूरत
तोहफा मानना पड़ेगा
या इम्तहान पर
इम्तहान देना पडेगा
ज़िंदगी को ज़द्दोज़हद का
दूसरा नाम देना होगा
कितने भी
इम्तहानों से गुजर लो
नतीजा हमेशा
सिफर ही रहेगा
© डा.राजेंद्र तेला,निरंतर
यह खेल आखिरी है
या फिर कोई नया खेल
खेलना पड़ेगा
यूँ ही रोना होगा
उम्मीदों में जीना होगा
या कभी हँसने का
मौक़ा भी मिलेगा
ज़िंदगी को
खुदा का खूबसूरत
तोहफा मानना पड़ेगा
या इम्तहान पर
इम्तहान देना पडेगा
ज़िंदगी को ज़द्दोज़हद का
दूसरा नाम देना होगा
कितने भी
इम्तहानों से गुजर लो
नतीजा हमेशा
सिफर ही रहेगा
© डा.राजेंद्र तेला,निरंतर
477-17-09--09-2014
किस्मत,उम्मीद, ज़िंदगी, इम्तहान,
बहुत खूब ...जब तक जीवन है यह खेल चलता रहेगा ....!!!
उत्तर देंहटाएं