लोगों ने
राम सीता को
राम सीता को
नहीं छोड़ा
तुम्हें क्या छोड़ेंगे
ऊँगली उठाने की
आदत से
बाज नहीं आएंगे
तनाव
मुक्त रहने के लिए
खुद को ही
बलवान बनाना होगा
एक कान से सुन कर
दूसरे कान से
निकालना होगा
अविरल नदी सा
बहना होगा
निश्चिंत जीना होगा
तुम्हें क्या छोड़ेंगे
ऊँगली उठाने की
आदत से
बाज नहीं आएंगे
तनाव
मुक्त रहने के लिए
खुद को ही
बलवान बनाना होगा
एक कान से सुन कर
दूसरे कान से
निकालना होगा
अविरल नदी सा
बहना होगा
निश्चिंत जीना होगा
कॉपीराइट@
डा.राजेंद्र
तेला,निरंतर
ऊँगली उठाना,लांछन,कहना
सुनना,जीवन, तनाव
364-61-22--06-2014
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें