मुझे ग्लानि नहीं
जीवन में तुमसे
देर से मिलना हुआ
जानता हूँ
अच्छा भाग्य भी
समय से ही मिलता है
मुझे संतुष्टि है
वर्षों से जो ढूंढ रहा था
अंत में वह प्रेम
मुझे मिल ही गया
लोगों को जो
जीवन भर नहीं मिलता
मुझे जीवित रहते ही
मिल गया
आत्मा का मोक्ष पथ
मुझे मिल गया
मन के चैन
हृदय की शांति के लिए
ईश्वर से इससे अधिक
मिल ही नहीं सकता था
डा.राजेंद्र तेला,निरंतर
जीवन,मोक्ष,मोक्ष पथ ,प्रेम,संतुष्टि
जीवन में तुमसे
देर से मिलना हुआ
जानता हूँ
अच्छा भाग्य भी
समय से ही मिलता है
मुझे संतुष्टि है
वर्षों से जो ढूंढ रहा था
अंत में वह प्रेम
मुझे मिल ही गया
लोगों को जो
जीवन भर नहीं मिलता
मुझे जीवित रहते ही
मिल गया
आत्मा का मोक्ष पथ
मुझे मिल गया
मन के चैन
हृदय की शांति के लिए
ईश्वर से इससे अधिक
मिल ही नहीं सकता था
डा.राजेंद्र तेला,निरंतर
जीवन,मोक्ष,मोक्ष पथ ,प्रेम,संतुष्टि
274-41--24--05-2014
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें