वो खुशियाँ
कहाँ से लाऊँ
जिन में दर्द न छुपा हो
वो हँसी कहाँ से लाऊँ
जिस में दर्द का
अहसास न हो
वो दिल कहाँ से लाऊँ
जो कभी जज़्बातों में
झुलसा न हो
वो मन कहाँ से लाऊँ
जिसमें कभी कोई
तूफ़ान न उठा हो
वो चेहरा कहाँ से लाऊँ
जिसमें सिर्फ सुकून
दिखता हो
वो ज़िंदगी कहाँ से लाऊँ
जिसमें कोई गम न हो
डा.राजेंद्र तेला,निरंतर
261-28--18--05-2014
ज़िंदगी,शायरी,हँसी,ख़ुशी,गम,दर्द,सुकून
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें