कुछ लोग
हर पल साथ रहते हैं
पर ह्रदय के
समीप नहीं होते हैं
कुछ ऐसे भी होते हैं
जब मिलते हैं
गले लग कर मिलते हैं
जी भर के प्रशंसा करते हैं
पर मन से नहीं चाहते
कुछ लोग संसार में
ऐसे भी होते हैं
जो जिसे चाहते हैं
दूर रह कर भी
ह्रदय से चाहते हैं
पल पल याद करते हैं
ना बता पाते हैं
ना जता पाते हैं
डा.राजेंद्र तेला,निरंतर
41-411-26-12-2013
रिश्ते,अभिव्यक्ति,जीवन,चाहना
डा.राजेंद्र
तेला,निरंतर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें