जो मर गया
देश के खातिर
उसे मर जाने
दो
दिखाने के लिए
दो बूँद आसूं
तुम भी बहा लो
वो रोते रहेंगे
जिनका कोई अपना
संसार से जाएगा
घर परिवार
बेघर हो जाएगा
तुम कल से फिर
काम में लग जाओगे
अपनी दुनिया
में
खो जाओगे
सीना चौड़ा कर
खुद को देश भक्त
कहते रहोगे
देश के लिए जान
दे सकते हो
डींग मारते रहोगे
35-91-18-02-2013
शहीद,देश देश
भक्त
राजेंद्र तेला,निरंतर
आपको यह बताते हुए हर्ष हो रहा है के आपकी इस विशेष रचना को आदर प्रदान करने हेतु हमने इसे आज दिनांक ८ मई, २०१३, बुधवार के ब्लॉग बुलेटिन - कर्म की मिठास में शामिल किया है | कृपया बुलेटिन ब्लॉग पर तशरीफ़ लायें और बुलेटिन की अन्य कड़ियों का आनंद उठायें | हार्दिक बधाई |
उत्तर देंहटाएंबहुत ही सुन्दर रचना.बहुत बधाई आपको .
उत्तर देंहटाएं