बौने हैं हम
======
बौने हैं हम
======
बौने हैं हम
भाग्य के मारे हैं हम
पूरे हो कर भी
अधूरे हैं हम
बेगुनाह हो कर भी
गुनाहगार कहलाते हैं हम
बचपन से बुढापे तक
गुनाहगार कहलाते हैं हम
बचपन से बुढापे तक
हमारी भावनाओं को
कोई नहीं समझता
कोई नहीं समझता
ज़िन्दगी से लेकर
सर्कस तक हँसी के
पात्र हैं हम
तिरिस्कार सहते हैं हम
मन ही मन घुटते हैं हम
बच्चों से बूढों तक
सब को हँसाते हैं हम
जीना है इसलिए
दिखते नहीं
आंसू किसी को हमारे
खून के आंसू पीते हैं हम
चुपचाप सहते हैं हम
निरंतर
इश्वर से प्रार्थना हमारी
किसी को ना दे ऐसा
नसीब
खुद रोते हैं दूसरों को
हँसाने के लिए हम
बौने हैं हम
© डा.राजेंद्र तेला,निरंतर
17-07-2012
606-03-07-12
very good thoughts.....
उत्तर देंहटाएंमेरे ब्लॉग
जीवन विचार पर आपका हार्दिक स्वागत है।
एक अगल सोच ...बेहद गंभीर और संजीदा
उत्तर देंहटाएंऔर 'शायद' जिंदगी इसी को कहते हैं...
उत्तर देंहटाएं