यूँ चेहरे को
हाथों से ना छुपाओ
चाहने वालों का
दिल ना दह्लाओ
बस इतना सा बता दो
क्या शरमा रहे हो ?
या ज़माने की नज़रों से
बच रहे हो
हम खैर ख्वाह तुम्हारे
करते हैं दुआ खुदा से
तुम्हें नज़र ना लग जाए
कम से कम हमें तो
चेहरा दिखाओ
यूँ चेहरे को हाथों से
ना छुपाओ
17-07-2012
607-04-07-12
वाह क्या बात है...
उत्तर देंहटाएंबहुत सुन्दर प्रस्तुति!
हिन्दी चुटकुले शायरी
उत्तर देंहटाएं