कुछ तो
ख़ास होगा उनमें
जो मन करता उनसे
बात करूँ
मन खुश होता
ह्रदय तृप्त होता
भावनाओं को चैन का
अहसास होता
मन के पक्षी को
उड़ने को आकाश
मिलता
ह्रदय को अपनापन
लगता
भावनाओं को विश्राम
मिलता
बेचैनी को विदायी
उम्मीदों को सहारा
मन को विश्वास
ह्रदय को आराम
मिलता
जो मिलता नहीं
अपनों से
वो उनसे मिलता
कुछ तो
ख़ास होगा उनमें
जो मन करता उनसे
बात करूँ
10-03-2012
338-72-03-12
komal bhav rachna ka ... sunder
उत्तर देंहटाएंअपनेपन की तलाश है वहाँ..
उत्तर देंहटाएं