कुछ करूंगा तो भी
तोहमत लगेगी
ना करूंगा तो भी
तोहमत लगेगी
ना करूंगा तो भी
तोहमत लगेगी
हर बार गुनाहगार
कहलाऊंगा
खुद को सवालों से
घिरा पाऊंगा
बार बार बेगुनाही
साबित करनी पड़ेगी
जब
हर बार गुनाहगार
कहलाऊंगा
खुद को सवालों से
घिरा पाऊंगा
बार बार बेगुनाही
साबित करनी पड़ेगी
जब
जहर पीते रहना है
घुट घुट कर जीना है
तो क्यों परवाह करूँ
लोगों की
जिस को जो भी
समझना है समझ ले
जो भी मानना है
घुट घुट कर जीना है
तो क्यों परवाह करूँ
लोगों की
जिस को जो भी
समझना है समझ ले
जो भी मानना है
मान ले
ना हारा कभी
ना अब हारूंगा
करूंगा वही जो मेरा
ईमान कहता है
ना हारा कभी
ना अब हारूंगा
करूंगा वही जो मेरा
ईमान कहता है
मेरा ज़मीर मेरे साथ है
मेरा खुदा मेरे साथ है
25-02-2012
मेरा खुदा मेरे साथ है
25-02-2012
239-150-02-12
बहुत बढ़िया सर....
उत्तर देंहटाएंजिस को जो भी
समझना है समझ ले
जो भी मानना है
मान ले
ना हारा कभी
ना अब हारूंगा
करूंगा वही जो मेरा
ईमान कहता है
मेरा ज़मीर मेरे साथ है
मेरा खुदा मेरे साथ है
आपकी ये रचना भा गयी.....
सादर.
बस ज़मीर ज़िन्दा है तो और क्या चाहिये।
उत्तर देंहटाएंजिस को जो भी
उत्तर देंहटाएंसमझना है समझ ले
जो भी मानना है
मान ले
ना हारा कभी
ना अब हारूंगा
वाह ...बहुत ही बढि़या।
कुछ बातों में मौन भला।
उत्तर देंहटाएंमेरा ज़मीर मेरे साथ है
उत्तर देंहटाएंमेरा खुदा मेरे साथ है !!
bas itna hi kafi hai.....!!